हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

10वीं और 12वीं पास को नौकरी का मौका, मंडी आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला

Amar Ujala News
सूबे में दसवीं और जमा दो पास बेरोजगार युवाओं को मारुति सुजुकी इंडिया में प्रशिक्षण के साथ रोजगार का भी सुनहरा अवसर है। मंडी आईटीआई में कंपनी क्रॉफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के तहत 12 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन कर रही है।
सुबह 9 बजे इच्छुक युवा लिखित परीक्षा दे सकते हैं। लिखित परीक्षा पास करने वालों के 13 अक्तूबर को साक्षात्कार होंगे। प्रतिभागियों की आयु 18 से 21 वर्ष तय की गई है। खास बात यह है कि चयनित युवाओं को मारुति सुजुकी कंपनी में 2 वर्ष का प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
यह एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होगा। यह प्रशिक्षण गुड़गांव और मानेसर प्लांट में दिया जाएगा। दो वर्ष पूरे होने पर 1 वर्ष का निशुल्क अप्रेंटिशिप कोर्स प्लांट में करवाया जाएगा।

कंपनी युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 11278 रुपये मानदेय के साथ एक समय का भोजन, वर्दी और जूते की निशुल्क सुविधा देगी। सूबे से इस रोजगार मेले में 80 पद भरे जाएंगे। 
 
आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आईटीआई मंडी में होने वाले रोजगार मेले में अपने मूल दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं। लिखित परीक्षा में चयनित होने पर 13 अक्तूबर को होने वाले साक्षात्कार में भाग लें।

No comments:

Popular Posts