हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

HP Election Department Recruitment 'Peon' Class IV 9 Posts 2021

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग ने 'चपड़ासी' (Peon ) के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है।  यह पद निर्वाचन विभाग मुख्यालय शिमला तथा जिला सवंर्ग काँगड़ा , बिलासपुर , कुल्लू व सिरमौर में भरे जाएगे।  
इच्छुक व योग्य अभियार्थी नीचे गई गई Notification को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा दिए गए application form को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है।  

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल 2021 
  • आयु : 18 से 45 वर्ष के बीच (आरक्षित वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट )
  • शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त  शिक्षा बोर्ड व संसथान से दसवीं।  
  • परीक्षा शुल्क : शून्य 

पदों का विवरण : 


आवेदन कैसे करे : 

अभियर्थियों को सभी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form ) को भर कर ऑफलाइन मोड मूल्याङ्कन प्रपत्र (Evaluation form) सहित आवेदन करना होगा।  

मूल्याङ्कन प्रपत्र (Evaluation form) के मापदंड :

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें :-
 Important Links👇
Official NotificationDownload Application Form with Evaluation form

आवेदन करने के लिए पत्ता :- 

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग ,
ब्लॉक नंबर 38 , SDA काम्प्लेक्स कसुम्पटी 
शिमला हिमाचल प्रदेश 171009 

No comments:

Popular Posts