- अब सब भर्ती होगी क्लॉज़ ७ के तहत यानि SDM के तहत
- नोटिफिकेशन देखे :
- कुल पद : 8000 ( 50 % अनुशंशा व 50 % सीधी भर्ती )
- मानदेय / वेतन : 5625/- रूपये प्रतिमाह
1. जाने क्या थी मुख्यमंत्री अनुशंशा :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया को दो चरणो में विभाजित किया है उसमे सबसे पहले चरण मे 50 प्रतिशत पदों को अनुशंशा के आधार पर भरा जाना है, जिसके लिए नियम 18 के तहत भर्ती होगी। जिसका मतलब है क़ि ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे है, विधवा , अपंग , एकल नारी जिन्हे उनके पति ने छोड़ दिया है , और अनाथ व्यक्ति अनुशंसा आधार पर भर्ती के लिए योग्य है।
अनुशंशा आधार पर पदों को भरने हेतु आवेदन कैसे करे :
अनुशंशा आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक तथा योग्य उमीदवार सादे कागज पर संबधित प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों ( पूर्णतया अधोहस्ताक्षरी से प्रमाणित व सत्य एवं असली ) को साथ लेकर स्थानीय विधायक, या सरकार से संबधित जान पहचान वाले व्यक्ति या स्वयं मुख्यमत्री के पास आवेदन कर सकते है। इस तरह के पदों का कोई भी इंटरव्यू नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग से इन आवेदनों की जाँच करवाने के बाद योग्य उमीदवारो को नियुक्ति के आदेश करेंगे।
प्रमाण पत्र क्षेत्र के एसडीओ (सी) के पद से नीचे के अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया जाता है।
👉कौन कौन से दस्तावेज कँहा और किससे बनाये या प्रमाणित करे सरकारी अधिसूचना देखे यंहा क्लिक करे
जल्द होगी भर्ती :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया को दो चरणो में विभाजित किया है उसमे दुसरे चरण में 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाना है,अर्थात इन पदों को इंटरव्यू के आधार पर भरा जाना है। जिसके लिए sdm की अध्यक्षता वाली कमेटी गठित की जाएगी । इंटरव्यू के लिए कुछ मापदंडों का सहारा लिया गया है जो निम्नलिखित है :
इंटरव्यू 30 अंको का होगा , जिसमे अंको का विभाजन इस प्रकार है :
1 . विद्यालय से घर की दूरी (अधिकतम 8 अंक )
- 1.5 किमी तक 8 अंक
- 2 किमी तक 6 अंक
- 3 किमी तक 4 अंक
- 4 किमी तक 2 अंक
- 4 किमी से अधिक दुरी 0 अंक
2. शैक्षणिक योग्यता (अधिकतम 8 नंबर)
- पांचवी पास : 5 अंक
- आठवीं पास: 8 अंक
No comments:
Post a Comment