हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग हमीरपुर द्वारा प्रदेश के युवाओं को JOA IT पोस्ट कोड 939 की लिखित परीक्षा से पहले खुशखबरी दी है यह परीक्षा 24 अप्रेल 2022 को प्रदेश के लगभग 517 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित होगी।
इससे पहले इन पदों को भरने 200 (01.12.2021) पदों पर आवेदन मांगे थे।
किन्तु 07 अप्रेल को 200 पदों से 4 पदों को कम किया गया और यह पद 196 ही रहे।
ततपश्चात परीक्षा से एक सप्ताह पहले 19 -04 -2022 को आयोग द्वारा इन पदों के लिए एक और अधिसूचना जारी की गई। जिसमे 104 पदों को इसमें जोड़ा गया और यह पद 300 हो गए। जिससे युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment