हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी के 1036 नए पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 571 पद राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर और 465 पद बैच वाइज के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बैचवाइज भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। आर्ट्स में 292, नॉन मेडिकल में 107 और मेडिकल में 66 पद भरे जाएंगे।डाक से पात्र अभ्यर्थियों को काउंसलिंग लेटर भेजे जाएंगे। निदेशालय ने काउंसलिंग लेटर भेजने को रोजगार कार्यालयों से ब्योरा मांगा है। शेष पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को पत्र जारी कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि जल्द टीजीटी के नए पद भरे जाएंगे। ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक की भर्ती के लिए टेट पास और 18 से 45 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे।हिमाचलियों को प्राथमिकता दी जाएगी। टीजीटी आर्ट्स की बैचवाइज भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी से 155 पद, ओबीसी से 55 पद, एससी से 67 और एसटी से 15 पद भरे जाएंगे। नॉन मेडिकल में सामान्य श्रेणी से 57 पद, ओबीसी से 20, एससी से 24 और एसटी से 6 पद भरे जाएंगे। मेडिकल में सामान्य श्रेणी से 45, ओबीसी से 10, एससी से 6 और एसटी से 5 पद भरे जाएंगे।13900 रुपये मिलेगा वेतन, टेट अनिवार्य- टीजीटी की अनुबंध आधार पर भर्तियां की जाएंगी। शिक्षकों को 13900 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। टेट पास अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
Official Notification:
दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में होगी पहली नियुक्ति- काउंसलिंग में चुने जाने वाले शिक्षकों की पहली नियुक्ति प्रदेश के दुर्गम, दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment