हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

मल्टिमेशनल कम्पनी द्वारा 3 मार्च 2021 को काँगड़ा उप रोजगार कार्यालय में होंगे 420 पदों के लिए साक्षात्कार

 


काँगड़ा के उप रोजगार कार्यालय में 3 मार्च 2021 को लुधियाना की हीरो साइकिल कम्पनी तथा एम् सन कम्पनी लुधियाना तथा एनएफ आई (सिगमा ) Godrej Location Mohali मल्टिमेशनल कम्पनी द्वारा दसवीं , बारहवीं तथा ITI होल्डर अभियर्थियों के साक्षत्कार लेगी।  

इच्छुक उमीदवार जो इसमें भाग लेना चाहते है 3 मार्च को उप रोजगार कार्यालय काँगड़ा में जाकर इस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।  

इस पोस्ट के लिए वेतन 9000 से 17000 तक दिया जायेगा। 

अधिक जानकारी के लिए आप उप रोजगार कार्यालय काँगड़ा से सम्पर्क करे।  

News sourcehttps://himachalabhiabhi.com/interview-will-be-held-on-3-march-to-recruit-420-posts-in-multinational-companies-in-kangra/



No comments:

Popular Posts