हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

Latest Outsource basis 1096 Posts HP Unemployment Service Selection Association Ltd. Sundar nagar Mandi


हिमाचल प्रदेश  अनएम्प्लॉयमेंट सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 1096 पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किये है , यह पद विभिन्न सरकारी विभागों व मल्टीनेशनल कम्पनियों में अनुबंध तथा रेगुलर आधार पर भरे जाने है।  इच्छुक अभियार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।  

कुल पद . 1096 
आवेदन करने की अंतिम तिथि  13  जुलाई 2021 
लिखित परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन ) 19 और 20 जुलाई 2021 
परीक्षा परिणाम की तिथि  10 अगस्त 2021 
आयु सीमा  18 से 45 वर्ष 

आवेदन कैसे करे :

इच्छुक अभियार्थी अपना बायोडाटा , फोन नंबर सहित , आधार कार्ड , चरित्र प्रमाण पत्र व् हिमाचली बोनोफिएड प्रमाण पत्र NGO के व्हाट्सप्प नंबर 6230256177 पर अंतिम तिथि से पहले भेजे।  
किसी भी तरह की पूछताछ के लिए 01907-262215 और 9418139318 पर सम्पर्क करे। 
 

पदों का ब्यौरा जिसे भरा जाना है : 

क्लर्क , जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ,स्टोर इंचार्ज , बैंक ऑफिस एसोसिएट , सुरक्षा गार्ड ( पुरुष एवमं महिला ) कंप्यूटर ऑपरेटर , अकाउंटेंट , जूनियर इंजीनियर , नर्सिंग (GNM ) ड्राइवर , हेल्पर  सहित पदों को भरा जाना है।

वेतनमान :

चयनित अभियर्थियों का वेतन 9550 -28760 तक हिमाचल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन  अधिनियम के आधार पर होगा।  
अधिक जानकारी के लिए 01907-262215 और 9418139318 पर सम्पर्क करे। 

Office Address :  Near Govt BSNL Office Sundarnagr , Mandi HP 

No comments:

Popular Posts