हिमाचल प्रदेश डाक विभाग ने पोस्टमैन / मेलगार्ड संवर्ग में भर्ती हेतु सीधी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन क्रमांक R&E/77-17/2016;दिनाक 23-02-2017 को विभिन्न पोस्टल डिवीज़न में 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। जिसके लिए डाक विभाग ने पहली परीक्षा 30-04-2017 को ली। और यह परीक्षा किसी कारण वश रद्द कर दी और परीक्षा परिणाम नहीं निकला।
और इसके बाद डाक विभाग ने दुबारा से इस परीक्षा का आयोजन किया। डाक विभाग ने उन्ही अभियर्थियों को हॉल परमिट भेजा जिन्होंने यह परीक्षा पहले यानि 30-04-2017 को दी थी। और दूसरी बार यह परीक्षा 19-11-2017 को हुई। किन्तु इसके साथ भी ऐसा ही हुआ जो पहले हुआ। यह भी किसी कारण वश रद्द कर दी।
और अब डाक विभाग तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। जो अब 14-10-2018 (रविवार) के दिन होनी निश्चित हुई है। तो सभी अभियार्थी जिन्होंने यह परीक्षा पहले दी है। वह इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाये। और जिन्हे हॉल टिकट 04-10-2018 तक नहीं मिलते है वह संबधित Sr./Supdt of Post office से सम्पर्क करे।
No comments:
Post a Comment