हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

Himachal latest job, ITI Dharamshala मिलेगा 2.2 लाख का सैलरी पैकेज

Candidates with excellent performance in BSc Pass Chemistry can visit Dharamsala for a job. Interviews will be taken for chemistry candidates in ITI Dharamsala.
The selected seven candidates will be given jobs on the salaries package of two 2.2 lakh rupees, while confirming the package of Rs 2.7 lakh annually. For this, it will be interviewed in ITI on 4th September.



Apart from this, ITC (Indian Tobacco Company) will conduct interviews for five posts. It will be given a job based on permanent appointment. ITI fitter, electronics, electrician and MMV educational qualifications have been kept for this.

Selected candidates will be given a monthly salary of Rs 13,919. On the other hand, ITI Principal Engineer Manish Kumar Rana told that it is mandatory to pass the written examination for interview. Interested candidates can come to ITI Dharamshala on September 4 at 9 in the morning.
बीएससी पास केमिस्ट्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी नौकरी के लिए धर्मशाला आ सकते हैं। आईटीआई धर्मशाला में केमिस्ट्री के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
चयनित सात अभ्यर्थियों को दो 2.2 लाख रुपये का सैलरी पैकेज पर नौकरी दी जाएगी, जबकि कन्फर्म होने पर 2.7 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया जाएगा। इसके लिए चार सितंबर को आईटीआई में साक्षात्कार होगा।
इसके अलावा आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) पांच पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इसमें स्थायी नियुक्ति के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके लिए आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन और एमएमवी शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।

चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 13919 रुपये दिया जाएगा। उधर, आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी चार सितंबर को सुबह नौ बजे आईटीआई धर्मशाला में आ सकते हैं।



No comments:

Popular Posts