हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने JOA IT (817 ) की पोस्ट के लिए कुल पदों की संख्या 1756 से बढ़कर 1869 कर ली है , जिन अभियर्थीओं ने इस पोस्ट के लिए आवेदन किया है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी सूचना है , इस मौके को हाथ से न जाने दे ।
Gen(UR): 702, EWS-261, Gen(WFF): 24,
SC (UR)_353, SC (BPL)-54, SC (WFF):13, SC (WXM):01,
ST(UR): 70, ST(BPL): 18, ST (WFF)- 01,
OBC(UR):304, OBC (BPL)-62, OBC (WFF)-06
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई ऑफिसियल सुचना देखे
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यंहा क्लिक करे।
या HPSSSB की वेबसाइट पर लॉगऑन करें।
यदि आपको यह सूचना अच्छी लगी तो कृपया LIKE , SHARE और comment करे।
आपके यदि कोई सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे।
No comments:
Post a Comment