हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

बैचवाइज टीजीटी के 470 पदों पर शिक्षा विभाग ने अनुबंध आधार पर दी नियुक्ति

बैच वाइज एक अगस्त तक शिक्षकों के 2500 पदों को भरने का हाइकोर्ट में शपथपत्र देने के बाद शिक्षा विभाग ने रविवार को टीजीटी के 470 पदों पर अनुबंध आधार पर नियुक्ति दे दी हैं। सोमवार सुबह दस बजे के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नियुक्त अध्यापकों के नामों की सूची जारी होगी। हाईकोर्ट में शिक्षा सचिव ने 1 अगस्त तक 2500 पद भरने के संबंध में शपथ पत्र दिया था।

Check Appointment Order of TGT Arts List Click here



Check Appointment order of TGT (NM)  List Click here

Check appointment order of TGT (Med) Click here 1
Check appointment order of TGT(Med) list Click here 2

अब हाईकोर्ट में 29 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है और शिक्षा सचिव को तलब किया गयाहै। ऐसे में रविवार को अवकाश होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने नियुक्ति आदेश जारी किए। इस जल्दबाजी के चलते ही वेबसाइट पर आर्डर जारी नहीं हो सके।

निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल के अनुसार 3 अगस्त, 2018 को आठ, 20 अगस्त 2018 को 39 तथा रविवार 26 अगस्त, 2018 को 423 प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पदों पर सत्रानुसार अनुबंध आधार पर नियुक्तियां प्रदान की गई हैं।


प्रशिक्षित स्नातक कला अध्यापकों के 170, नान-मेडिकल 116 पद और  प्रशिक्षित स्नातक मेडिकल अध्यापकों के 184 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। 
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने कहा कि विभाग की वैब साइट में नव नियुक्त शिक्षकों के नाम सोमवार को डाल दिए जाएंगे।

No comments:

Popular Posts