हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 28 अगस्त को यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू

Amar Ujala News:
Updated Thu, 23 Aug 2018 05:28 PM IST
मॉडर्न आईटीआई परागपुर में आईटीसी बद्दी 28 अगस्त को परिसर साक्षात्कार का आयोजन करेगी। परिसर साक्षात्कार में आईटीआई के इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, फिटर और मशीनिस्ट ट्रेड पास युवा भाग ले सकते हैं।
इसके अलावा जिन छात्रों ने जुलाई/अगस्त 2018 में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दी है और जिनके पिछले 3 सेमेस्टर पास हैं, वे भी परिसर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है। परिसर साक्षात्कार में का चयन युवाओं को नीम ट्रेनी के तौर पर जाएगा और यह
ट्रेनिंग दो साल की होगी। कंपनी बाद में अपनी जरूरत के अनुसार इन्हीं चनियत प्रशिक्षणार्थियों में से रेगुलर भी करेगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि चयनित युवाओं को 9000 रुपये प्रतिमाह के अलावा सस्ती दर पर खाना भी मिलेगा।

No comments:

Popular Posts