हिमाचल प्रदेश से संबधित सभी प्रकार की जॉब्स तथा शिक्षा की जानकारी प्रदान करवाता प्रदेश का पहला एकीकृत पोर्टल

Featured Post

UGC NET December 2018

राष्ट्रीय  पंजीकरण एजेंसी 9 दिस्मबर को सहायक प्रोफेस्सर व जे आर ऍफ़ के लिए यु जी सी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी। इसके लिए अभियार्थी 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राष्ट्रीय  पंजीकरण एजेंसी  ने  इस बार बहुत बड़ा बदलाव किया है।  पहले की अपेक्षा इस बार यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड CBT (Computer based test) में होगी।  पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती थी। फीस , पाठ्यक्रम तथा परीक्षा का पेट्रन पहले की तरह ही होगा।  अभियर्थियों को अब तीन के बजाय दो पेपर देने होंगे
पेपर 1 के लिए 1 घंटे का समय तथा पेपर 1 सभी के लिए सामान्य होगा। 
पेपर 2 के लिए 2 घंटे का समय तथा अभियर्थियों द्वारा चुने गए विषय के आधार पर होगा। 




अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर लोगों करे या निचे दिए गए लिंक पर जाकर डाइरेक्ट आवेदन करे।
Click here to Apply UGC NET Dec. 2018
or 

शैक्षणिक योग्यता :

यु जी सी नेट के लिए  उमीदवार के पास 55 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर डिग्री या इसके समतुल्य योग्यता होना अनिवार्य है। 
डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उमीदवार भी आवेदन कर सकते है। 
जे आर ऍफ़  के लिए उमीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित उमीदवारो को  तीन साल की छूट मिलेगी। 



No comments:

Popular Posts